बहराइच: चंदेलकला गाँव निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हरियाणा में हुई मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत स्थित चंदेल कला गांव निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हरियाणा में मौत के बाद परिजनों ने इस मामले में प्राइवेट कंपनी में काम दिलाने के लिए ले गए ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगाया है। ऐसे में पुलिस द्वारा मंगलवार को शव का पीएम कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।