जयसिंहपुर: वैदहा गांव के पास स्थित जीवधारी माता स्थल पर सामूहिक दुख दूरियां का कार्यक्रम हुआ संपन्न
वैदहा गांव के पास स्थित जीवधारी माता स्थल पर सामूहिक दुख दूरियां का कार्यक्रम गुरुवार को दिन में 11:30 बजे लगभग संपन्न किया गया जहां पर 251 महिलाओं ने व्रत रखते हुए पहुंचकर सामूहिक दुख दूरियां में प्रति भाग लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी दल ,मौजूद रहे