गोहाना: चिड़ाना गांव में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार
Gohana, Sonipat | Oct 22, 2025 नेशनल हाईवे-709 पर गोहाना-पानीपत मार्ग के चिड़ाना गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गांव चिड़ाना निवासी राजेश पुत्र राम मेहर ने बताया कि वह अपने पिता के साथ साइकिल पर मुंडलाना गया था। लौटते समय एक फैक्ट्री के पास ट्रैक्टर ने उसके पिता की साइकिल को टक्कर मार दी।