मुरैना नगर: मुरैना में पोस्टर से सियासी धमाका: सिंधिया को सीएम बनाओ, नहीं तो खैर नहीं, वीडियो वायरल
मुरैना में एक पोस्टर ने सियासत में हलचल मचा दी है।बैरियर चौराहा पर लगे इस पोस्टर में लिखा था,ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बनाओ,नहीं तो अपनी खैर मनाओ।पोस्टर देखते ही भीड़ जुट गई और वीडियो वायरल होने लगे।दो दिन पहले ही सिंधिया का मुरैना दौरा और उनका भव्य स्वागत हुआ था।अब सवाल उठ रहा है।क्या सिंधिया होंगे MP के अगले सीएम,या यह सिर्फ़ एक नई सियासी चाल है?