पाकुड़ अंचल के बंद पड़े सोनाजोड़ी, पतरापाड़ा, मंगलापाड़ा और मालपहाड़ी खदानों में बुधवार को मत्स्य संसाधन संरक्षण और उत्पादन बढ़ाने के लिए मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया गया। इस दौरान लगभग 1.70 लाख भारतीय मेजर कार्प और 0.64 लाख ग्रास कार्प मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिकी ने बताया कि यह पहल बंद खदानों को उपयोग मे ला सके ।