खरगौन: ज्योति नगर में बन रहा है बालाजी मंदिर जैसा माता का दरबार, 71 फीट ऊंचा होगा शिखर
खरगोन शहर के ज्योतिनगर में ज्योतिश्वर हनुमान मंदिर परिसर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बार मंदिर परिसर में तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह माताजी का आकर्षक दरबार तैयार हो रहा है। करीब 71 फीट ऊंचाई पर शिखर रहेगा। ज्योतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 50 से अधिक कारीगर पिछले एक माह से तैयारी कर रहे है। माता दरबार के सामने 40x40 का गरबा मंच बनाया जा रहा है।