नरहरपुर: करोड़ों की लागत से बनी जामगांव नरहतपुर सड़क की परतें 1 साल में ही उखड़ने लगीं
जामगांव नरहरपुर ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग एक वर्ष पूर्व जी करोड़ों की लागत से बनाया गया था। परंतु सड़क एक साल में ही जर्जर हो गया।p1 साल में सड़क की ऐसी हालत हो चुकी है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर उंगली उठने लगे हैं जिसे लेकर ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है।कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संज्ञान नही लिए तो ग्रामीण सड़क प्रदर्शन करेंगे।