पानसेमल: सड़क हादसे में 1 की मौत, 6 वर्षीय बच्चे समेत 2 गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
पानसेमल के जलगोन रोड पर हुए सड़क हादसे में जहां 1 की मौत हो गई वहीं पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए हैं,जिनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया है।रविवार दोपहर 1 बजे पानसेमल CHC से प्राप्त जानकारी अनुसार गतरात्री को हुए सड़क हादसे में नरसिंह एकला निवासी महुलीयापानी की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं गोंगवाडा के इंदरसिंह मकड़ियां और बेटे गौरव सिंह को चोटें आई।