पिथौरागढ़: सेवा पर्व पर वन प्रभाग ने मेलडूंगरी वन पंचायत में 1000 पौधे लगाए
सेवा पर्व के तहत सोमवार लगभग 11:00 बजे वन विभाग द्वारा मेलडूंगरी वन पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष के आदेश पर वन क्षेत्राधिकार पूरन सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 1000 फलदार पौधे लगाए RO पिथौरागढ़ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए धरती को हरा भरा रखना सभी की जिम्मेदारी है।