विद्यापति नगर: दीपावली पर विद्यापतिधाम मंदिर में वाहन पूजन के लिए उमड़ी भीड़, भक्तों ने नारियल फोड़कर सुख-समृद्धि की कामना की
दीपावली पर विद्यापतिधाम मंदिर में वाहन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु नए और पुराने वाहनों के साथ मंदिर पहुंचे। सैकड़ों दोपहिया व चारपहिया वाहनों की पूजा वैदिक मंत्रों के साथ की गई। भक्तों ने नारियल फोड़ा, मिष्ठान्न बांटा और सुख-समृद्धि की कामना की। पंडा हरिओम गिरी ने बताया कि शाम तक 250 से अधिक वाहन पूजन हो चुके थे।