पाटन: दीपावली पर नगर में आर्टिफिशियल फूल और मालाओं की डिमांड बढ़ी, ग्राहक कर रहे खरीदारी
Patan, Jabalpur | Oct 15, 2025 दीपावली त्यौहार करीब है।नगर में आर्टिफिशियल फूल और मालाओं के बाजार सज गए हैं जिनकी डिमांड भी जमकर हो रही है यह माला और फूल देखने में बिल्कुल ओरिजिनल दिखाई देते हैं साथ ही इनका इस्तेमाल भी दोबारा हो सकता है पाटन में फूल मालाओं के विक्रेता ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि इन दिनों आर्टिफिशियल फूल और मालाओं की जमकर डिमांड है लोग इनकी खरीदारी कर रहे हैं।