ग्यारसपुर: हनुमानजी की प्रतिमा हटाने से पैर टूटा, ग्रामीणों में रोष, उचित कार्रवाई की मांग
ग्यारसपुर के कालापाठा आश्रम स्थित बनखंडी हनुमान मंदिर हाईवे निर्माण की जद में आने से प्रतिमा हटाई जा रही थी। इसी दौरान हनुमानजी की मूर्ति का बायां पैर टूट गया, जिससे ग्रामीण और श्रद्धालु आक्रोशित हो गए। मंगलवार दोपहर 3:00 बजे ग्रामीणों ने नए मंदिर निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।