बीदासर: बीदासर में छात्र की बेहरमी से पिटाई का मामला, मासूम पिछले 15 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहा है
Bidasar, Churu | Nov 15, 2025 बीदासर में शनिवार दोपहर 12 बजे जानकारी के अनुसार बच्चों को खेल-खेल में शिक्षित करने के दावों के बीच बीदासर तहसील के कातर छोटी में पिटाई की पाठशाला सामने आई है। कक्षा छठी के छात्र की निजी स्कूल आदर्श विधा मंदिर कातर छोटी की शिक्षिका ने मुर्गा बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। मासूम पिछले 15 दिनों से जिदंगी से जंग लड़ रहा है। फिलहाल छात्र विवेक सोनी का जयपुर के एक