लालबर्रा: लालबर्रा सहित जिले में व्यापारियों और राइस मिलर्स के धान स्टॉक का होगा भौतिक सत्यापन, जांच दल गठित
कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर लालबर्रा सहित जिले के समस्त मंडी समितियों के लाइसेंसी व गैर-लाइसेंसी व्यापारियों एवं राइस मिलर्स के प्रतिष्ठान व गोदामों में भंडारित धान स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए विकासखंड स्तर पर जांच दल गठित कर दिए गए हैं।जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे जारी की जानकारी के अनुसार आगामी खरीफ विपणन प्रारंभ होगाl