गाज़ीपुर: गाजीपुर में उर्वरक-बीज व्यापारियों ने उठाई आवाज, सारथी व आईजीएफएस पोर्टल की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की
गाजीपुर के उर्वरक और बीज व्यापारियों ने केंद्र सरकार से सारथी पोर्टल और आईजीएफएस पोर्टल की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इन पोर्टलों की जटिल प्रणाली के कारण किसानों और दुकानदारों दोनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर उर्वरक और बीज व्यापारियों ने डीएम के प्रतिनिधि एडीएम दिनेश कुमार को पत्रक सौंपा।