मांडू: मुरपा गांव और शिबू टोला में जंगली हाथियों का तांडव, फसलें बर्बाद, मुआवजे की मांग
Mandu, Ramgarh | Nov 2, 2025 जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से मुरपा के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं। हाथियों की संख्या 42 बताई जाति है जो कई टुकड़ियों में बंटकर क्षेत्र में तांडव मचा रही है। ऐसी ही घटना मुरपा गांव और शिबू टोला में देखने को मिला जहां हाथियों के झुंड ने दर्जनों खेतों को अपना चारागाह बनाया। हाथियों ने खेतों मे लगे धान सहित आलू ,लहसुन, सरसों, फरासबिन, मूली, टमाटर आदि