टोडाभीम उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी फसल की बुवाई के लिए किसान जल्दी-जल्दी समेट रहे हैं खरीब की फसल
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 14, 2025
टोडाभीम उपखंड क्षेत्र में इस बार तेज बरसात के कारण में खरीब की फसल कम मात्रा में है। लेकिन जहां पर फसल है वहां किसान जल्दी-जल्दी आगामी फसल की बुवाई हेतु खरीब की फसल को जल्दी जल्दी समेटने में लगे हुए हैं क्योंकि किसानों की मान्यता है कि अगेती फसल अच्छी होती है रविवार दोपहर पर 3:00 बजे अपनी बाजरे की फसल को थ्रेसिंग करवाते हुए किसान देखें गकए