निवाड़ी: पृथ्वीपुर में ट्रक से टक्कर के बाद बाइक चालक ने दिखाई दरियादिली, गरीब ट्रक चालक से किया राजीनामा
Niwari, Niwari | Oct 20, 2025 पृथ्वीपुर नगर में आज 20 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे ट्रक चालक के द्वारा मोटरसाइकिल मे टक्कर मार दी थी जिसमें पृथ्वीपुर निवासी झब्बड मिस्त्री घायल हो गया था जिससे उसके पैर और हाथ में चोट आ गई थी ट्रक चालक और घायल दोनों पृथ्वीपुर थाना पहुंचे ट्रक चालक ने बताया कि वह हरियाणा की सोनीपत का है यहां बिजली विभाग का सामान लेकर आया था काफी परेशान है।