केरेडारी: कुड़मी समाज की मांग के विरोध में हुई बैठक
कुड़मी समाज की मांग के विरोध में बैठक कुड्मी समाज को एसटी में शामिल करने के लिए विरोध में बुधवार को धोबी टोला में सरना समिति आदिवासी समाज की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नरेश उरांव ने की.जबकि संचालन सोहर बेदिया ने किया. बैठक में अनूप उरांव ने कहा कि कुड्मी समाज द्वारा एसटी सूची में शामिल करने की मांग न्यायसंगत नहीं है. आदिवासी समाज इसका विरोध करेगा