ऊना: दुराचार के आरोपी एसडीएम ऊना ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दायर की अपील
दुराचार के आरोपों से घिरे एसडीएम ऊना ने अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट शिमला में दायर की है। न्यायधीश राकेश कैंथला ने गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा, जो शुक्रवार को आ सकता है। ऊना पुलिस की टीम भी सुनवाई में शामिल हुई। युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से एसडीएम फरार हैं और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है।