रादौर: सरकारी अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रादौर के सरकारी अस्पताल में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आज एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुलाना मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिला एवं अन्य मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। दोपहर एक बजे जानकारी देते हुए सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।