बैतूल नगर: बैतूल: मंडी में फसल ले जाते समय ट्रैक्टर से गिरा किसान, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
बैतूल मुलताई फोरलेन पर सोमवार शाम लगभग 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से मक्का फसल लेकर मंडी जा रहा किसान ट्रैक्टर से अचानक गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान की पहचान राजू, पिता श्यामराव भोन्दे, उम्र 40 वर्ष, निवासी घाटमरावती के रूप में हुई है।