सिकंदराबाद में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद किया,PWD ने सड़क के दोनों ओर 18 मीटर की जद में आने वाले दुकनदार औऱ परिवारों को दिए हैं नोटिस।नोटिस के बाद सड़कों पर लामबंद हुए स्थानीय लोगों ने की नोटिस को निरस्त करने की मांग।हंगामा और विरोध की सूचना पर स्थानीय बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज भी मौके पर पहुंचे और ज्यादती नहीं होने का दिया आश्वासन।