पलवल: पृथला में नालों में बह रहा एसिड, जहरीली हो रही जमीन और हवा #jansamasya
Palwal, Palwal | Sep 15, 2025 सोमवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पृथला गांव के नालों में एसिड बह रहा है और एसिड के कारण हवा और जमीन भी जहरीली होती जा रही है। जिससे लोग बहुत ज्यादा परेशान है। लोगों ने बताया कि एसिड के कारण सारी फसल भी जल चुकी है। और सांस लेने में भी काफी दिक्कतें हो रही है। लोगों ने कहा कि पृथला में एक कंपनी लगी हुई है जिससे केमिकल के साथ बहकर आता है। और वह अपनी