फूलिया कलां: धनोप माताजी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, एसडीएम व डिप्टी ने किया निरीक्षण
धनोप माताजी के वार्षिक मेले का शुभारंभ 22 सितंबर, सोमवार से होने जा रहा है। मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर कमेटी के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।