वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव से अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर ली गई। इस संबंध में पीड़ित गोसपुर निवासी उमाशंकर प्रसाद सिंह ने थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना को दिए गए आवेदन में बताया कि रात को घर के पास बाइक खड़ी कर अंदर सोने चला गया था। सुबह देखा तो बाइक गायब थी। काफी खोज भी किया लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चल सका।