कर्वी: चित्रकूट के रामघाट में दीपावली के दूसरे दिन ग्रामीणों ने देवरी कला का खेल देखकर श्रद्धालु हुए स्तब्ध
इसे देवारी नृत्य कहा जाता है यह नृत्य बुंदेलखंड की संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है,मोर पंख और डंडों के साथ खेले जाने वाले इस दिवाली नृत्य को आप सिर्फ बुंदेलखंड में ही देख सकते हैं, दीपावली के समय बुंदेलखंड के कोने-कोने से आए लोगों के समूह दिवारी नृत्य करते हैं, यह जो आप तस्वीर देख रहे हैं यह रामघाट की आज मंगलवार दोपहर 3:00 बजे की है।