ग्राम पजरिया में गंदगी और पानी की समस्या से लोग परेशान, कहा- पंचायत सचिव नहीं दे रहे ध्यान #jansamasya
महु क्षेत्र में आने वाले ग्राम पजरिया में इन दोनों पानी की दिक्कत का सामना क्षेत्रीय लोगों को करना पड़ रहा है जिसे लेकर वह कई बार पंचायत सचिव को भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन पंचायत सचिव पंचायत में आता ही नहीं है और किसी तरह की समस्या का निराकरण नहीं करता क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मंगलवार 2:00 बजे बताया कि पिछले कई दिनों से पानी और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं