किरनापुर: नेवरगांव कला में आदर्श दानपात्र सेवा समिति की पहल, झुग्गी-झोपड़ियों में बेटियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
समाज की असली ताकत बेटियों की मुस्कान और आत्मनिर्भरता में छिपी होती है। इसी उद्देश्य से आदर्श दानपात्र सेवा समिति ने “हमारी किशोरी, हमारा आधार” अभियान के तहत नेवरगांव कला के समीप झुग्गी-झोपड़ियों में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस दौरान महिलाओं एवं किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी पैड और वस्त्र वितरित किए गए तथा मासिक धर्म और स्वच