बालाघाट: ट्रामा सेंटर में बूंद-बूंद पानी को तरसे मरीज, वाटर कूलर खराब, सिविल सर्जन ने कहा- व्यवस्था सुधारी जाएगी
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज और उनके परिजन बूंद-बूंद पानी के लिए भटकते नजर आ रहे हैं। ट्रामा के गेट पर लगे दो वाटर कूलर से लेकर सभी फ्लोर पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए वाटर कूलर पूरी तरह बंद पड़े हैं, जिनसे पानी की जगह सिर्फ हवा निकल रही है। शनिवार को मरीजों के परिजनों को हाथ में बोतल लिए पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते देखा गया।