शाहजहांपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने दर्ज कराई तहरीर, तेज रफ्तार बाइक ने ली मासूम साइकिल सवार की जान
शाहजहाँपुर। थाना रौजा क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। ग्राम पिपरिया प्रहलाद निवासी नरेश पुत्र स्व. रामपाल बीते 25 सितंबर को किसी काम से मुकरमपुर गए थे। लौटते समय सुतनेहरा मोड़ मोहम्मदी रोड के पास पीछे से आ रही होंडा शाइन बाइक (UP25 C 54959) ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए