पुवायां: सब्जी खरीदने आई महिला से सोने के कुंडल नोचकर भागने का आरोप
पुवाया नगर के मोहल्ला तकिया निवासी महिला माधुरी ने बताया कि वह निगोही रोड पर सब्जी खरीदने आई थी तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और झपटा मारकर उसके कानों से सोने के कुंडल नोच कर भाग गया। महिला ने शोर मचाया तब तक वह फरार हो चुका था। घटना की जानकारी महिला ने पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।