जगाधरी: यमुनानगर: शादी में बगी की तार से टकराने से घोड़ी की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बगी चालक ने बताया कि जब वह बगी को वापस मोड़ रहा था तो अचानक से ऊपर से गुजरी बिजली की तार से उसकी बगी टकरागी करंट आने से उसकी घोड़ी की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुटी। बगी चालक का रोजी-रोटी का साधन खत्म हो गया है।