बीती देर शाम यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रैस हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारियों की जान चली गई। मृतकों में झज्जर शहर का रहने वाला 28वर्षीय कॉस्टेबल अमित और झज्जर के ही गांव तुम्बाहेड़ी का रहने वाला 45वर्षीय इंसपैक्टर संजय कुमार शामिल है। हादसे में दो अन्य पुलिस कर्मियों के भी घायल होने का समाचार है,जोकि अस्पताल में उपचाराधीन है।