त्योंथर: त्यौंथर नगर में कोरेक्स सिरप से लदा वाहन घरों में घुसा, कई घर क्षतिग्रस्त, चालक फरार
Teonthar, Rewa | Nov 7, 2025 रीवा जिले के नगर परिषद त्यौंथर के वार्ड क्रमांक एक के कई घरों में कोरेक्स सिरप से लोड वाहन घुसा है मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं आपको बता दे कोरेक्स तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं मौके पर पहुंची सुहागी पुलिस द्वारा कोरेक्स कफ सिरप को जप्त किया गया है एवं थाने ले जाया गया है हालांकि कोरेक्स तस्कर मौके से फरार हो गए आज दिनांक 7 नवंबर 2025 के शाम 4:00 की घटना