चानन थाना क्षेत्र में पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन वारंटी एवं एक शराबी को गिरफ्तार कर सोमवार अपराह्न 1:45 बजे चानन थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है. पुलिस ने रेउटा गांव से भूषण कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. गोपालपुर गांव से वारंटी ब्रजेश ठाकुर को, तथा तितायचक गांव से 2 वारंटी सहोदर भाई महेश यादव तथा आंशो यादव को गिरफ्तार किया गया.