कोतवाली पुलिस ने खुद को बिजली कर्मचारी बता कर स्टेट बैंक आफ इंडिया की महाराज बाड़ा ब्रांच से 80 हजार का लोन लिया और गायब हो गया. घटना 2018 की है कोतवाली पुलिस ने आरोपी नरेश कुमार को जडेरूआ से सोमवार रात 8 बजे गिरफ्तार कर लिया उस पर ₹2000 का इनाम भी घोषित किया गया था. कई लोगों ने अपने को बिजली कर्मचारी बात कर एसबीआई की महाराजबाडा ब्रांच से लोन लिया है