हाजीपुर: हाजीपुर के जेठुई में एक घर से लगभग ₹1 लाख का सामान चोरी
हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठुई गांव के एक घर से लगभग 1 लख रुपए के लागत का सामान चोरी हो गई। गृह स्वामी संतोष कुमार ने शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे बताया घर में शादी समारोह है। सभी लोग रात में सोए हुए थे, सुबह उठा तो पाया कि घर में रखा बैग नहीं है। बताया गया तभी अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और घर से बैग उठा कर ले गया।