धरियावद: बांसी के घाटे में हनुमानजी मंदिर के समीप ट्रेलर क्रेन पलटी, चालक व परिचालक सुरक्षित
धरियावद-बांसी मार्ग का मइदा घाट सेक्शन इन दोनों हादसों का हॉटस्पॉट बन चुका है। सरकार ने इस घाट को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए 04 करोड रुपए की स्वीकृति दी थी। घाट के सरलीकरण का उद्देश्य था सड़क चौड़ीकरण,ढलान सुधार और सुरक्षा बैरियर लगाना और अब तक 50 लख रुपए का भी निर्माण कार्य दिखाएं नहीं दे रहा है। यही कारण है कि मईदा घाट आज मौत का घाट बन चुका है।