प्रेमनगर: संस्कृतिक भवन में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांगजन शिविर का आयोजन
छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर आज जनपद पंचायत प्रेमनगर के सांस्कृतिक भवन में विधायक श्री भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, मेडिकल प्रमाण पत्र का प्रमाणीकरण व नवीनीकरण, पेंशन, यूडीआईडी कार्ड तथा छात्रवृत्ति संबंधी कार्य संपन्न किए गए।