बंदरा: चमकी की धमकी जागरूकता अभियान में बेहोश होकर मौत हुई आशा के परिजनों से मुलाकात किया एक्टू और भाकपा माले के संयुक्त टीम
बंदरा प्रखंड के नूनफारा गांव में भीषण धूप में चमकी को धमकी जागरूकता अभियान में निकली आशा रानी कुमारी की बेहोश होकर मौत हो गई थी। परिजनों से मुलाकात किया एक्टू और भाकपा माले के संयुक्त टीम वही मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया।