बंडा: नगर के बरायठा तिराहे पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन, परीक्षित मोक्ष और सुदामा प्रसंग सुनाया गया
Banda, Sagar | Sep 29, 2025 नगर के बरायठा तिराहा पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें कथा वाचक द्वारा सोमवार वार की शाम को करीब 6 बजे परीक्षित मोक्ष और सुदामा प्रसंग के साथ भागवत कथा का समापन हुआ। कथा व्यास ने कहा कि जब कृष्ण जी को ज्ञात हुआ कि उनसे मिलने उनके मित्र सुदामा आए हैं तो द्वारिकाधीश नंगे पांव अपने मित्र से मिलने दौड़े और बचपन के मित्र के लिए गले से लगा लिया।