गाज़ियाबाद: यूपीसीडा के सफाई कर्मचारियों ने 4 माह से वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
यूपीसीडा (यूपीएसआईडीसी) के सफाई कर्मचारियों ने चार माह से वेतन न मिलने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज कर्मचारियों ने यूपीसीडा और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पिछले चार महीनों से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है। जब भी वेतन की मांग की जाती है, ठेकेदार टाल-मटोल कर देता है।