हरियाणा पुलिस की STF टीम को लोरेंस बिश्नोई के 4 गुर्गो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। अंबाला STF ने कुरुक्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर इन चारों गुर्गो को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 3 अवैध पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। फिलहाल लोरेंस गैंग के चारो गुर्गे अंबाला STF के रिमांड पर हैँ ताकि इनसे और राज उगलवाये जा सकें।