जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व एक्शनएड- यूनिसेफ करौली के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस थाना सपोटरा में CLG सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षासखी, ग्राम रक्षक, सामुदायिक लीडर्स व व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ CLG की शुक्रवार को बैठक आयोजित की। जिसमें विशेष तय बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने व सामाजिक कुरुतीयो को समाप्त करने सहित बाल विवाह मुक्त करौली बल दिया।