तरबगंज: वजीरगंज के ढोढ़ीयापारा में पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम
वजीरगंज थाना क्षेत्र के ढोढियापारा में सोमवार को पेड़ पर गमछे के सहारे राकेश कुमार गोस्वामी उम्र 30 पुत्र स्व फूलचंद का शव लटकता मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई रामसजीवन ने बताया कि उसके चाचा राम चंद्र गोस्वामी के यहां श्राद्ध थी। परिवार के लोग वहीं भोजन करने गए थे। वापस आने पर जब भाई घर में नहीं मिला तो सभी उसे खोजने लगे तो देखा