कुम्हेर: कुम्हेर तहसील के गांव अवार में बीच गांव में सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला, गड्ढा बना रहस्यमय
गांव अवार में आज अचानक 150 वर्ष पुरानी हवेली के सामने सड़क धंस गई, मौके पर नहीं था कोई मौजूद वरना हो सकता था बड़ा हादसा, मिट्टी बैठने के कारण रास्ते का एक बड़ा हिस्सा धंस गया, देखते ही देखते वहां करीब 10 फीट चौड़ा व 15 फीट गहरा गड्डा हो गया, सूचना पर तहसीलदार मुकेश कुमार गोयल, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सरपंच मौके पर पहुंचे,सुरक्षा को लेकर बेरिंग कटिंग लगाई