कल मेरे जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी ह्रदय अजीज शुभचिंतको, साथियों एवं सभी मित्रों को मैं दिल की अंतरिम गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ,आपके प्यार स्नेह आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूँ, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का साथ मिलता रहे।
339 views | Patratu, Ramgarh | Mar 26, 2022