सोनाहातु: सिल्ली के चालीटांड़ में कुड़मि जुड़वाही सम्मेलन का आयोजन
सिल्ली के चालीटांड़ में कुड़मि जुड़वाही सम्मेलन का आज बुधवार को आयोजन किया गया । इस दौरान भारी बारिश के बावजूद सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए । दौरान कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर चर्चा की गई । यह जानकारी आज बुधवार को शाम 5 बजे दी गई।