अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। चलाए गए अभियान में 2 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और मंगलवार दोपहर 3 बजे न्यायालय भेजा गया। इस संबंध में गुरारू थाना कांड संख्या 279/25 दर्ज कर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।